लखनऊ परिवहन निगम में 204 संविदा चालकों की भर्ती
29 और 30 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के लिए 204 संविदा बस चालकों की भर्ती 29 व 30 जुलाई को होगी। इसके लिए अवध बस स्टेशन के ड्राइवर ट्रेनिंग एंड काउंसिलिंग सेंटर पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रोजगार मेला लगाया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। न्यूनतम आयुसीमा 23 वर्ष छह माह, लंबाई पांच फीट तीन इंच, भारी वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना चाहिए।
अभ्यर्थी इन दस्तावेज के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाणपत्र, लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रतियां लेकर पहुंचें। पहले टेस्ट में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे टेस्ट के लिए आइंडीटीआर रायबरेली भेजा जाएगा। इसमें सफल होने वाले ही चुने जाएंगे। भर्ती से संबंधित जानकारी नंबरों 8726005106, 8726005107, 8726005110 पर हासिल की जा सकती है।
संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रति किमी भुगतान मिलेगा। छह महीने तक लगातार ड्यूटी करने पर सात दिन का अतिरिक्त अवकाश व 1500 रुपये का भुगतान होगा। दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर उत्कृष्ट श्रेणी के लिए पारिश्रमिक व प्रोत्साहन सहित 20,726 रुपये मिलेंगे।
दुर्घटना रहित बस संचालन पर अतिरिक्त प्रोत्साहन सुविधा मिलेगी। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर 7.50 लाख रुपये व घायल होने पर दस हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। गंभीर रूप से घायल होने पर 25000 रुपये मिलेंगे। निगम की बसों में परिवार को पांच पारिवारिक यात्रा पास निशुल्क मिलेंगे।