हरिद्वार : पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ पति को मौत के घाट उतारा

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां 5 बच्चों की मां को इश्क का ऐसा फितूर चढ़ा कि उसने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करवा डाली. रिश्तों के कत्ल का ये मामला हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव अंबुबाला का है. बीती 14 जुलाई को गांव के ही एक आम के बाग में 48 साल के प्रदीप का शव मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच के दौरान कॉल रिकॉर्ड्स और दूसरे सूत्रों से पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी रीना का गांव के ही एक व्यक्ति सलेक के साथ प्रेम संबंध है.
दो शादी, 5 बच्चे फिर भी प्रेमी से बढ़ी नजदीकियां
सख्ती से पूछताछ किए जाने पर मृतक की पत्नी रीना ने सारा राज उगल दिया. रीना ने बताया कि मृतक ई रिक्शा चालक प्रदीप से उसकी दूसरी शादी हुई थी और वह अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं थी. उसके पहले पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद 10 साल पहले उसकी शादी प्रदीप से हुई. दोनों शादियों से उसने 5 बच्चों को जन्म दिया.
इस बीच उसकी नजदीकियां अम्बुवाला व गांव के ही रहने वाले सलेक के साथ बढ़ गई और दोनों ने पति को रास्ते से हटाकर साथ रहने का प्लान बना लिया. साजिश के तहत 14 जुलाई को मौका पाकर रीना के प्रेमी सलेक ने प्रदीप की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को आम के बाग में फेंक दिया. बताया गया कि दोनों की योजना मृतक के तीजा-तेरहवीं के बाद फरार होकर भाग जाने की थी. हालांकि पुलिस ने पहले ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया.
जेल की सलाखों में पहुंचे कातिल, बच्चे हुए बेसहारा
पथरी थाना इंचार्ज मनोज नौटियाल ने जानकारी दी की हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी 36 वर्षीय रीना और उसके प्रेमी 45 वर्षीय सलेक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है. सलेक की गिरफ्तारी लक्सर रेलवे स्टेशन से की गई है और उसकी निशानदेही पर हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए गमछे को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं रिश्तों की पीठ में छुरा घोंपकर मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद बच्चों का भविष्य अधर में आ लटका है. पिता की मृत्यु और मां के जेल चले जाने के बाद 5 छोटे बच्चे बेसहारा हो गए हैं.