दिल्ली : पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या

पति को तड़पा-तड़पा कर मार डाला, इंस्टाग्राम चैट से खुला राज

नई दिल्ली : दिल्ली केद्वारका में हुई एक खौफनाक वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। दरअसल देवर के प्यार में चूर एक महिला ने अपने पति को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया है। इस पूरी वारदात की एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल है। इस चैट को जिसने भी पढ़ा है, उसका खून खौल गया। आखिर एक महिला अपने पति की इतनी बेदर्दी से हत्या कैसे कर सकती है? यही सवाल हर किसी के जेहन में हैं।

दरअसल दिल्ली के द्वारका में 36 वर्षीय करण देव की मौत, जिसे पहले बिजली के झटके से हुई दुर्घटना समझा जा रहा था। अब हत्या का मामला बन गया है। पुलिस ने इस मामले में करण की पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार किया है। राहुल, करण का चचेरा भाई है। दोनों ने मिलकर करण को खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाकर दीं। जब इससे भी बात नहीं बनी, तो उसे बिजली का झटका दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में एक बड़ा मोड़ तब आया, जब इंस्टाग्राम पर हुई एक बातचीत सामने आई मृतक के छोटे भाई, कुणाल देव को सुष्मिता और राहुल के बीच हुई एक बातचीत मिली। इस बातचीत में हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। कुणाल ने इस बातचीत का वीडियो बनाया और 16 जुलाई को पुलिस को सौंप दिया। इस सबूत के मिलने के बाद, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपने कबूलनामे के दौरान, सुष्मिता ने कहा कि करण ने करवा चौथ से एक दिन पहले उसे थप्पड़ मारा था और उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। वह अक्सर उससे पैसे भी मांगता था। सुष्मिता ने यह भी बताया कि वह करण के बुरे व्यवहार से तंग आ चुकी थी और राहुल के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस पूरे मामले में, पुलिस की सतर्कता और मृतक के भाई की समझदारी से हत्या का पर्दाफाश हो सका। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना दिखाती है कि रिश्तों में विश्वासघात कितना खतरनाक हो सकता है।

Related Articles

Back to top button