संयुक्त राष्ट्र में भारत द्वारा पाकिस्तान को बुरी तरह लताड़
पाकिस्तान को 'दुष्ट देश' करार देते हुए पहलगाम हमले की निंदा

न्यूयॉर्क/संयुक्त राष्ट्र (UN) : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करते हुए जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की उस ‘खुली स्वीकारोक्ति’ को दुनिया के सामने रखा, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि उनका देश दशकों से आतंकवादियों को प्रशिक्षण और वित्तीय मदद देता रहा है। भारत ने इसे पाकिस्तान के ‘दुष्ट देश’ होने का सबूत बताते हुए कहा कि यह वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है।
भारतीय प्रतिनिधि ने मन भर सुनाया
न्यूयॉर्क में आतंकवाद पीड़ित संघ नेटवर्क के लॉन्च पर भारत की डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव एबेंसडर योजना पटेल ने आतंकवाद की जमकर निंदा की। उन्होंने बिना पाकिस्तान का नाम लिए, उसके प्रतिनिधिमंडल को झूठे आरोप लगाने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि भारत सीमा पार आतंकवाद का शिकार है। योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक टीवी इंटरव्यू का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा आसिफ ने खुद माना है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग करता रहा है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत की उपस्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को एक हालिया टेलीविजन इंटरव्यू में आतंकी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग देने की अपनी नीति को स्वीकार करते सुना है।
दुनिया को भी आईना दिखाया
योजना पटेल ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को यह कबूल करते हुए सुना है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों का समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग करता रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह खुला कबूलनामा किसी को भी हैरान नहीं करता है और पाकिस्तान को एक ‘धूर्त राष्ट्र’ के रूप में उजागर करता है जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है।’ उन्होंने यह बात भारत के ‘जवाब देने के अधिकार’ का इस्तेमाल करते हुए कही। योजना पटेल ने कहा कि दुनिया को अब आंखें नहीं मूंदनी चाहिए।
यह खुली स्वीकारोक्ति किसी को आश्चर्यचकित नहीं करती और यह पाकिस्तान को एक दुष्ट राष्ट्र के रूप में उजागर करती है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है और क्षेत्र को अस्थिर करता है। दुनिया अब इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती।’ राजदूत पटेल ने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंच का दुरुपयोग करने और भारत के खिलाफ ‘प्रचार और निराधार आरोप’ लगाने का भी आरोप लगाया।