पहाड़ों में बर्फ के बाद बारिश मचाएगी कहर, दिल्ली में होली के दिन बरसेंगे मेघ
मार्च का महीना आते ही गर्मी की तपिश भी बढ़ने लगी है. दिल्ली-राजस्थान में जहां गर्मी बढ़ रही है. तो वहीं पहाड़ों से भी बर्फ की चादर हटने लगी है. उत्तराखंड में बारिश की संभावना है.

दिल्ली NCR में धूप की तपिश बढ़ने लगी है, हालांकि सुबह के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में होली के दिन यानी 14 मार्च 2025 को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत उत्तर भारत के मौसम में भी बदलाव आ सकता है.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में 10-12 मार्च तक तापमान बढ़ने की संभावना है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 11-12 मार्च 2024 तो तेज हवाएं चलेंगी. इनकी रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 31-34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. छोटी होली के मौके पर भी बादल छाए रहेंगे.
पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम?
पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस कम होने से जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी कम होने लगी है. तापमान में मामूली गिरावट हो रही है और सड़कों से बर्फ की चादर भी हटने लगी है. उत्तराखंड में आज समोवरा 10 मार्च 2025 को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ इन 3 जिलों में बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 10-13 मार्च 2025 तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है. किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और कांगड़ा में अलग-अलग हिस्सों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान में तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सोमवार 10 मार्च 2025 को तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है, हालांकि पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने पर राजस्थान में बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना कम नजर आ रही है. 10-14 मार्च 2025 के बीच राज्य में बादलों की आवाजाही हो सकती है.