यूपी के इन बूथों पर 100 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट!

झांसी में 63.70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

ललितपुर(यू.पी.): ऐसे समय में जब कुछ लोग 45-47 डिग्री की भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, यूपी के तीन बूथों पर वोटरों ने कमाल कर दिया. जी हां, आज यहां के मतदाताओं की चर्चा पूरे देश में हो रही है. पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग हुई. झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर भी मतदान हुआ. वोटिंग ऐसी की तीन बूथों के वोटरों को हर कोई सैल्यूट कर रहा है.

जी हां, ललितपुर जिले के मतदाताओं में सुबह से ही काफी जोश देखने को मिला. जिले के तीन बूथों पर मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान कर इतिहास बना दिया. ललितपुर के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया है कि मड़ावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले सोल्दा गांव के बूथ नंबर 277 पर सभी मतदाताओं ने वोट डाले. बुदनी नाराहट गांव में भी मतदाताओं ने 100 प्रतिशत वोटिंग की. जिले के सदर तहसील अंतर्गत बम्होरी नांगल गांव में भी लोगों ने शत प्रतिशत मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बम्होरी नांगल के बूथ नंबर 355 पर सभी 441 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. गौर करने वाली बात यह है कि यहां दो मतदाता ऐसे थे जो जिले से बाहर सरकारी सेवाओं में थे. उन्हें वोटिंग के लिए ललितपुर बुलवाया गया. उसका परिणाम यह हुआ कि सोमवार को उन्होंने अपने बूथ पर वोट डाला. जिलाधिकारी ने बताया कि एक सरकारी कर्मचारी दिल्ली में चुनाव ड्यूटी पर थे. उन्हें बुलाने के लिए डीएम ललितपुर ने खुद वहां के जिलाधिकारी से बातकर आग्रह किया और आखिर में उनका ही आखिरी मतदान हुआ. अब वह (सरकारी कर्मी) 25 तारीख को दिल्ली में अपनी मतदान ड्यूटी करेंगे.

ललितपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार उनकी टीम ने पूरी कोशिश की जिससे ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो सके. इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया था. सच मायने में लोगों के बीच उत्सव जैसा माहौल बन गया था. यही वजह है कि जिले के तीन बूथों पर शत प्रतिशत वोटिंग हो सकी. DM ललितपुर ने यह भी कहा कि कुछ और बूथ हैं जिन पर 95 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले हैं. झांसी-ललितपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा थे, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन से प्रदीप जैन चुनाव लड़ रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button