देश का पहला स्वदेशी ‘AI सर्वम’, भारत सरकार का स्टार्टअप

इस कंपनी को मिली भारत का 'चैटजीपीटी' बनाने की जिम्मेदारी

नई दिल्ली : भारत के पास जल्द ही खुद का लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) होगा. आसान भाषा में कहें तो भारत के पास अपना चैटजीपीटी या डीपसीक होगा. इसके लिए सरकार ने सरवम एआई नाम के एक स्टार्टअप को चुना है. सरवम एआई (Sarvam AI) भारत का एक नया लेकिन बेहद अहम स्टार्टअप है, जो जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GenAI) के क्षेत्र में काम कर रहा है. इसकी स्थापना 2023 में डॉ. विवेक राघवन और डॉ. प्रत्युष कुमार ने मिलकर की थी. बेंगलुरु स्थित यह कंपनी भारतीय भाषाओं में ट्रेंड और लॉजिकल एआई मॉडल तैयार करने पर फोकस कर रही है, ताकि देश की अपनी टेक्नोलॉजी विकसित हो सके. हाल ही में सरवम एआई ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

सरकार ने इसे भारत का पहला स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बनाने की जिम्मेदारी दी है. यह कदम ₹10,000 करोड़ के ‘IndiaAI मिशन’ के तहत उठाया गया है. अगले छह महीनों में सरवम एआई को यह मॉडल तैयार करना है, जो भारतीय भाषाओं में बातचीत और कंटेंट निर्माण के लिए सक्षम होगा. इसके लिए कंपनी को 6 महीने के लिए 400 GPU भी दिए गए हैं, जिससे मॉडल का प्रशिक्षण आसानी से हो सकेगा.

तकनीक की बात करें तो सरवम एआई तीन खास तरह के मॉडल पर काम कर रहा है — Sarvam-Large, जो बड़ी और जटिल जरूरतों के लिए है, Sarvam-Small, जो फुर्तीले इंटरैक्शन के लिए है, और Sarvam-Edge, जो छोटे डिवाइस पर इस्तेमाल के लिए बनाया जा रहा है. इन सभी मॉडल्स को भारत में ही तैयार और लागू किया जाएगा, जिससे डिजिटल संप्रभुता को बढ़ावा मिलेगा.

4.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग
फंडिंग के मामले में भी सरवम एआई ने तेजी से ग्रोथ दिखाई है. दिसंबर 2023 में इस स्टार्टअप ने Lightspeed Ventures, Peak XV Partners और Khosla Ventures से $4.1 करोड़ की सीरीज A फंडिंग हासिल की थी. साथ ही, IIT मद्रास के AI4Bharat जैसे संस्थानों के साथ मिलकर यह भारतीय भाषाओं में एआई टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है.

सरवम एआई का लक्ष्य है कि भारत का अपना एक मजबूत एआई इकोसिस्टम बने, जो स्थानीय जरूरतों और भारतीय भाषाओं के अनुरूप हो. कंपनी का मानना है कि इससे न सिर्फ देश के भीतर टेक्नोलॉजी का democratization (लोकतंत्रीकरण) होगा, बल्कि भारत वैश्विक स्तर पर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button