सीएम रेखा गुप्ता को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी, अन्य का किराया 10-25 रुपये

नई दिल्ली : दिल्ली की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसों का दबदबा देखने को मिलेगा और वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण की समस्या को भी कंट्रोल किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन इंटरकनेक्टर (DEVI) है।

2 मई 2025 को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मिलकर 400 बसों को हरी झंडी दिखाई। ये बसें दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों के बीच चलेंगी। इससे लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। पीएमआई, जेबीएम और स्विच जैसी कंपनियों की इन बसों में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) लगा है। इससे बसें सही समय पर चलेंगी और लोगों को परेशानी नहीं होगी।

दरअसल, दिल्ली सरकार ने शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता चाहती हैं कि दिल्ली के लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए उन्होंने DEVI योजना शुरू की है। इससे शहर में प्रदूषण भी कम होगा।

बसों में काफी सारी सुविधाएं
आपको बता दें कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन इंटरकनेक्टर मुहिम में कई कंपनियों की बसों को शामिल किया गया है। इन बसों में कई आधुनिक सुविधाएं हैं। इनमें जीपीएस ट्रैकिंग, ऑटोमैटिक पैसेंजर काउंट, डिजिटल रूट डिस्प्ले, आवाज वाली सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और व्हीलचेयर रैंप जैसी सुविधाएं हैं। सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा। वहीं, पैनिक बटन से मुश्किल समय में मदद मांगी जा सकेगी और व्हीलचेयर रैंप से विकलांग लोगों को बस में चढ़ने में आसानी होगी।

रूट और किराया!
फर्स्ट फेज में 400 से ज्यादा DEVi बसें नॉर्थ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में चलेंगी। ये बसें गाजीपुर, विनोद नगर ईस्ट और नांगलोई जैसे इलाकों में जाएंगी। हर बस में 23 सीटें होंगी। 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। 13 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकते हैं। बस का किराया 10 से 25 रुपये तक होगा। हालांकि, सभी महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। बसें हर 10 मिनट में मिलेंगी, जिससे लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button