भारत-पाक तनाव के बीच 24 एयरपोर्ट बंद, सुरक्षा कड़ी
यात्रियों को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से 24 हवाई अड्डों को अगले आदेश तक नागरिक उड्डयन के लिए बंद कर दिया है. यह कदम तब उठाया गया जब पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद तनाव और बढ़ गया.
इन बंद हवाई अड्डों में चंडीगढ़, श्रीनगर, जैसलमेर, शिमला और अन्य प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट शामिल हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से इन हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. नीचे उन हवाई अड्डों की सूची दी गई है, जो बंद किए गए हैं:
जानें कौन-कौन से हवाई अड्डे हुए प्रभावित
> चंडीगढ़ > श्रीनगर > अमृतसर > लुधियाना > भुंतर > किशनगढ़ > पटियाला > शिमला > कांगड़ा-गग्गल > बठिंडा > जैसलमेर > जोधपुर > बीकानेर > हलवारा > पठानकोट > जम्मू > लेह > मुंद्रा > जामनगर > हिरासा (राजकोट) > पोरबंदर > केशोद > भुज > कांडला|