महाकुंभ 2025 में ड्यूटी करने वाले रोडवेज के चालकों-परिचालकों सीएम योगी की सौगात
चालकों-परिचालकों को 10 हजार बोनस, खाते में 24.71 करोड़ की राशि भेजी गई

लखनऊः महाकुंभ 2025 में ड्यूटी करने वाले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ड्राइवर और कंडक्टर्स की इस महीने बल्ले-बल्ले हो गई है. महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से 10 हजार रुपए बोनस देने का वादा किया गया था, जिसे अब यूपीएसआरटीसी ने पूरा कर दिया है. 24071 ड्राइवर और कंडक्टर्स के के बैंक खाते में 10 हजार रुपये भेज दी गई है. 11786 चालक और 12285 परिचालक के खातों में कुल 24 करोड़ 71 लाख की राशि भेजी गई है.
महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के चालकों-परिचालकों को 10 हजार रुपये बोनस दे दिया गया है। 24071 चालकों-परिचालकों के खाते में 24.71 करोड़ की राशि भेजी गई है। इसमें 11786 चालक व 12285 परिचालकों सहित कुल 24071 कर्मी शामिल हैं।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इसके लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह परिवहन निगम के चालकों-परिचालकों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। इससे प्रेरणा लेकर आने वाले समय में हमारे चालक-परिचालक और बेहतर सुविधाएं जनता को मुहैया कराएंगे।
परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ-2025 में सभी 19 क्षेत्रों से चालक/परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी. आगरा क्षेत्र से 1385, गाजियाबाद से 1469, मेरठ से 1413, सहारनपुर से 994, अलीगढ़ से 1284, मुरादाबाद से 1358, बरेली से 1149, हरदोई से 1803, इटावा से 1235, कानपुर से 1387, झांसी से 574, लखनऊ से 2162, अयोध्या से 725,प्रयागराज से 1522,आजमगढ़ से 1163, गोरखपुर से 1424, वाराणसी से 1116, चित्रकूट से 927 और देवीपाटन मंडल से 981 चालक परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी.
उन्होंने बताया कि सभी चालक और परिचालकों ने पूरी लगन, ईमानदारी और तत्परता से कार्य करते हुए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य से लाने और उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने का काम किया. इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इसका श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है. महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.