इस मामले में तोड़ा बेथ मूनी का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना : भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से इस मैच में स्मृति मंधाना ने 8 रन बनाने में कामयाब रही। लेकिन इस 8 रनों की पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब स्मृति मंधाना के नाम हो गया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कुल 221 रन बनाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी के नाम था, उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में 217 रन बनाए थे। अब स्मृति मंधाना ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में स्मृति मंधाना ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था। वहां उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला फ्लॉप रहा था और वह 13 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी। वहीं चौथे और पांचवें मुकाबले में वह क्रमशः 32 और 8 रन बनाकर आउट हुई थी। उनका प्रदर्शन इस सीरीज में बेहतरीन रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 44.21 की औसत से 221 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

मंधाना के पास इस मैच में टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने के मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 26 रनों की जरूरत थी। लेकिन वह 8 रन ही बना सकी।

टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है टीम इंडिया
पांच मैचों की इस सीरीज को टीम इंडिया पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी, वहीं तीसरे मुकाबले को इंग्लैंड ने 5 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद चौथे मैच में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। अब देखना ये होगा कि सीरीज के इस पांचवें मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Related Articles

Back to top button