इस मामले में हरमनप्रीत ने कर ली मिताली राज की बराबरी

भारत महिला और इंग्लैंड महिला : भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने महज 82 गेंदों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आपको बता दें कि यह हरमनप्रीत के वनडे करियर का सातवां शतक है। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में मिताली राज की बराबरी कर ली है।

हरमनप्रीत कौर ने कर ली मिताली राज की बराबरी
भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां स्मृति मंधाना का नाम टॉप पर है। मंधाना ने 105 पारियों में 11 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर और मिताली राज का नाम है। दोनों ने वनडे क्रिकेट में अब तक 7-7 शतक लगाए हैं। खास बात ये है कि हरमनप्रीत ने 129 पारियों में 7 शतक लगाए हैं। वहीं मिताली राज ने 211 पारियों में यह कारनामा किया था। उसके बाद इस लिस्ट में पूनम राउत का नाम है। उन्होंने 73 पारियों में 3 शतक लगाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर थिरुश कामिनी का नाम है। उन्होंने वनडे में भारत के लिए 37 पारियों में 2 शतक लगाए थे।

हरमनप्रीत कौर ने लगाया दूसरा सबसे तेज शतक
भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने की बात करें तो वहां अब हरमनप्रीत दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2025 में 70 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। वहीं हरमनप्रीत ने इस मैच में 82 गेंदों में शतक लगाया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी हरमनप्रीत का नाम है। उन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 85 गेंदों में शतक जड़ा था।

हरमनप्रीत कौर ने हासिल की एक और उपलब्धि
अपनी इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, वनडे में उनके 4000 रन पूरे हो गए हैं। हरमनप्रीत कौर दुनिया की 17वीं ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस कारनामे को करके दिखाया है। वहीं, वनडे में 4000 रन बनाने वाली वो तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले मिताली राज और स्मृति मंधाना इस उपलब्धि को हासिल कर चुकी हैं। हरमनप्रीत ने 129 पारियों में इस आंकड़े को पार किया है।

 

Related Articles

Back to top button