शिक्षा मंत्री ने खुद दी जानकारी

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण जगह-जगह जमाव की स्थिति बन गई है। आज मात्र एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जल भराव हो गया और मौसम विभाग को ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा। इसके अलावा, आज दिल्ली में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं, बच्चों के हितों को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आतिशी ने बताया कि आज शाम को बहुत भारी वर्षा होने तथा आज भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सभी स्कूल – सरकारी एवं निजी – कल बंद रहेंगे।

एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि अचानक आई बाढ़ संबंधित राष्ट्रीय गाइडलाइन बुलेटिन में दिल्ली के उन क्षेत्रों की लिस्ट भी दी गई है, जिन्हें सावधान रहने के लिए कहा गया है। IMD के स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के मुताबिक, मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने आगे कहा कि अचानक आई बाढ़ संबंधित राष्ट्रीय बुलेटिन में दिल्ली के उन क्षेत्रों की लिस्ट भी दी गई है, जिन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है। IMD के मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के मुताबिक, मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। IMD ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों व दरवाजों को बंद रखने और फिजूल यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही विभाग ने ‘रेड’ अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें बारिश को लेकर कार्रवाई करने और सतर्कता बरतने की बात कही गई है।

इन जगहों पर हुए जलजमाव
भारी बारिश के कारण लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मीनार क्षेत्र से मिले विजुअल में तो गाड़ियां जलभराव वाली सड़कों से गुजरते नजर आए, जबकि यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button