भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक का असदुद्दीन ओवैसी द्वारा स्वागत
कहा ‘पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख’ जरूरी

नई दिल्ली : पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। उन्होंने कहा, मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!
आतंकियों के ठिकाने तबाह
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद इस बड़े हमले को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। भारतीय हमले में आतंकी हाफिज सईद के ठिकाने ध्वस्त हो गए। लश्कर के मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। आतंकी मसूद अजहर के अड्डे पर भी मिसाइल दागी गई। मसूद अजहर के बहावलपुर अड्डे पर मिसाइल गिरी। भारत ने पीओके के मुजफ्फराबाद में भी स्ट्राइक किया। बाघ अड्डे में भी हमला किया गया। पोओके के धामोल और कोटली में भी मिसाइल अटैक किया गया। पाकिस्तान के अहमदपुर में आतंकी अड्डा भी तबाह हुआ।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई
खुफिया एजेंसियों ने इन आतंकी शिविरों के सटीक स्थान की जानकारी दी थी। भारत ने सारे हमले अपने एयरस्पेस से किए। पाकिस्तान ने माना भारत ने स्ट्राइक किया। भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस हमले में नौसेना के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सेनाओं ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए रणनीतिक रूप से हमले के स्थानों का चयन किया था, क्योंकि ये आतंकी सरगना भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने में शामिल थे।