ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया क्यों गिराई थी कांग्रेस की सरकार

गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आए सिंधिया

गुना(मध्यप्रदेश): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश की गुना लौकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा है।

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते और उन्हें संबोधित करते नजर आए। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराकर सही किया की नहीं। इस दौरान उन्होंने सरकार गिराने की वजह भी बताई।

उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा अगर मैं सरकार नहीं गिराता तो लाड़ली बहनों के पैसे, किसान निधि के पैसे, आवास के पैसे छोटा भाई और मोटा भाई की जेबों में चले जाते। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये बयान गुना के बमोरी में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया।

बमोरी विधानसभा में बूथ समिति सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मुझे आभास हो रहा है कि हम सब बड़े फील गुड में आ रहे हैं। अति आत्मविश्वास का माहौल है कि हम तो जीत ही रहे हैं। लेकिन अति आत्मविश्वास में न रहें सबसे खतरनाक है ये अति आत्मविश्वास का वातावरण। भय का वातावरण होना चाहिए। जब भय होता है तो व्यक्ति अपने मन में ठान लेता है। इस दौरान उन्होंने बमोरी और उमरी में बमोरी विधानसभा के चार मंडलों की बूथ समितियों की बैठक ली। और अबकी बार 400 पार के नारे को यथार्थ करने के लिए कमर कसने को कहा।

‘यह बूथ नहीं आपका किला है और आप कार्यकर्ता नहीं सेनापति हो’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा क्षेत्र के म्याना, सिरसी, बमौरी और फतेहगढ़ मंडल के अंतर्गत पोलिंग बूथ समितियों के सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बूथ नहीं आपका किला है। आप कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि सेनापति हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने के लिए हाथ मजबूत करना होगा।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पिछले 65 साल में रोटी, कपड़ा और मकान का नारा दिया, पर किसी के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने 65 साल में 3 करोड़ आवास बनाए, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में ही 4 करोड़ गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराए हैं।

Related Articles

Back to top button