लोकसभा चुनाव 2024ः मायावती ने कहा- कम चरणों में चुनाव कराया जाता तो बेहतर होता

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर चुनाव कम चरणों में कराया जाता तो बेहतर होता। इससे समय और संसाधन दोनों की बचत होती। साथ ही चुनाव के तनावपूर्ण, सांप्रदायिक, जातिवादी माहौल से भी थोड़ी राहत मिलती।

करीब ढाई माह तक चुनाव होने की वजह से गरीबों के पैसों से चलने वाली बसपा को सही और ईमानदार तरीके से धनवान विरोधी पार्टियों का मुकाबला करने में मुश्किल होगी।
उन्होंने चुनाव आयोग से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को सख्ती से रोकने की मांग भी की। आगे कहा कि दबंगों और सामंती तत्वों द्वारा लोगों को वोट डालने से रोकने तथा अन्य बाधाएं खड़ी करने से रोकना होगा।

राज्यों के प्रशासन और पुलिस बल को जिम्मेदार बनाने से केंद्रीय बलों पर निर्भरता कम हो सकती है, जिससे चुनावी खर्च भी कम होगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है। वहीं लोगों से अपील की कि लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर सर्वजन हितैषी सरकार और पार्टी को चुनें।

Related Articles

Back to top button