बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा
मर्सिडीज कार बेकाबू होकर फ्लाईओवर से गिरी, 4 घायल

हमीरपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार की सुबह नदना गांव के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस दौरान मर्सिडीज कार में सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपीडा व 108 एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। मर्सिडीज कार का एयरबैग खुलने के कारण सभी की जान बच गई।
हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जा रही एक कार अचानक अचानक नियंत्रण खोने के कारण फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। गाड़ी के नीचे गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए। मगर कार के बेकाबू होते ही एयरबैग खूल गए जिस कारण गाड़ी में मौजूद लोगों की जान बच गई। लेकिन घटना की वजह से कार में मौजूद चारों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक जिस कार का एक्सीडेंट हुआ उसमें 4 लोग सवार थे। उन चारों के नाम सुमित, मंजीत सिंह, अब्दुल और नरेश हैं। ये सभी जबलपुर से दिल्ली जा रहे थें। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अचानक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और फिर फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे गिर गई। गाड़ी के एयरबैग खूलने की वजह से चारों लोगों की जान तो बच गई मगर सभी को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसा की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को सरकारी अस्पताल में भेजा गया। वहां डॉक्टर ने सभी की हालत देखने के बाद उनको उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनका इलाज हो रहा है।
कार चला रहे मंजीत ने मोबाइल फोन पर बातचीत में बताया कि एक्सप्रेसवे की सड़क में जर्क की वजह से कार अनियंत्रित हुई। कार नई खरीदी थी। अभी रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। मंजीत व उनके तीनों साथियों की हालत ठीक है, इस वजह से सभी दिल्ली आ गए हैं। सभी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं।
डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि सुमित व नरेश को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। गनीमत यह रही कि मर्सिडीज कार के एयरबैग खुल जाने से कार में सवार सभी लोग बच गए। बताया कि कार में सवार मंजीत व अब्दुल मुनाफ भी आने साथियों के साथ एंबुलेंस में बैठक कर उरई के मेडिकल कालेज चले गए। मर्सिडीज 2023 माडल की है।