वाराणसी-लखनऊ वाया अयोध्या तक मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू, 20 अप्रैल तक रोज%BLS

अयोध्या-लखनऊ तक मंगलवार से मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

लखनऊ: वाराणसी से वाया अयोध्या लखनऊ तक मंगलवार से मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। यह फास्ट मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक रोजाना चलेगी।

मेमू स्पेशल 04217 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी। 6:44 बजे बाबतपुर, 7:18 बजे जौनपुर जंक्शन, शाहगंज 7:48 बजे, अकबरपुर 8:22 बजे, अयोध्या धाम 9:02 बजे, रुदौली 9:43 बजे, दरियाबाद 10:13 बजे, बाराबंकी 11:02 बजे होते हुए लखनऊ 11:45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04218 मेमू स्पेशल लखनऊ से शाम 4:30 बजे चलकर 5:18 बजे बाराबंकी, 5:52 बजे दरियाबाद, 6:11 बजे रुदौली, 6:41 बजे अयोध्या धाम, 7:25 बजे अकबरपुर, रात आठ बजे शाहगंज, 8:43 बजे जौनपुर जंक्शन, 9:20 बजे बाबतपुर और 9:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह गाड़ी वंदे भारत से महज 15 मिनट अधिक लेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस इतनी दूरी तय करने में 5:05 घंटे का समय लगाती है।

Related Articles

Back to top button