पुष्कर निश्छल का हुआ कज़ाकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिता में चयन

दिल्ली: उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले पुष्कर निश्छल ने वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग कज़ाकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिता में अपना चयन सुनिश्चित कर लिया हैं। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 15 से 19 जुलाई तक रहेगी।
पुष्कर निश्छल ने हाल ही दिल्ली में आयोजित एक सीनियर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और वहां पर उनका चयन 85 किलो वर्ग की श्रेणी के ट्रायल के आधार पर हुआ हैं।
पुष्कर निश्छल के चयन के बाद यह खबर पुरे उत्तम नगर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हम आपको बता दे कि पिछले साल 2023 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुके हैं और 5 बार राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुके हैं।
पुष्कर निश्छल ने अपने सम्बोधन में बताया कि मैं करीब 8 या 9 साले से इस प्रतियोगिता के तैयारी कर रहा था और मुझे बहुत ख़ुशी हैं कि मेरा वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं। इस चयन का मुख्य श्रेय में अपने माता पिता और कोच को देना चाहूंगा। मेरा पिता राजकुमार निश्छल, माता सुनीता निश्छल, कोच श्याम सिंह गुरुजी और जसवंत सिंह गुरुजी ने काफी मेहनत की हैं। श्याम सिंह गुरुजी कॉमनवेल्थ चैंपियन रह चुके हैं और जसवंत सिंह गुरुजी मिस्टर इंडिया रह चुके हैं।