राजस्थान ने लखनऊ को सात विकेट से हराया-लखनऊ के शेर, घर में ढेर
सैमसन और जुरेल ने जड़े नाबाद अर्धशतक

लखनऊ: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था. लखनऊ ने केएल राहुल और दीपक हु़डा के अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा था. सैमसन की टीम ने इसे 7 विकेट रहते हासिल कर लिया है. राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 71 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतक ठोक कप्तान का साथ दिया. इस तरह राजस्थान ने लगातार आईपीएल 2024 की 8वीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.
राजस्थान और लखनऊ की टीमें आईपीएल 2024 में पिछली बार 24 मार्च को इंदौर में भिड़ी थी.लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को धूल चटा दी थी. केएल राहुल एंड कंपनी इस मुकाबले का जख्म भरने के लिए तैयार है. पिछले मैच में लखनऊ की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. वहीं, राजस्थान जीत का चौका लगाने से नहीं चूकेगी.
राजस्थान ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
राजस्थान की टीम ने लखनऊ के मैदान पर भी अपना झंडा गाढ़ दिया है. संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और मैच फिनिश किया. इस मुकाबले को राजस्थान की टीम ने 7 विकेट से जीतकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है.
सैमसन-जुरेल ने संभाला मोर्चा, टीम के 100 रन पूरे
राजस्थान की टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. रियान पराग के स्थान पर अब ध्रुव जुरेल कप्तान संजू सैमसन का साथ देते नजर आ रहे हैं. अब राजस्थान को जीत के लिए 97 रन की दरकार है.
बटलर के बाद संजू भी हुए आउट, 60/2 स्कोर
लखनऊ की टीम ने शानदार वापसी कर ली है. पहले जॉस बटलर को यश ठाकुर ने अपने जाल में फंसाया. इसके बाद जायसवाल को स्टोइनिस ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
राजस्थान की दमदार शुरुआत, 35/0
लखनऊ के खिलाफ राजस्थान ने शानदार अंदाज में आगाज किया है. बटलर और जायसवाल क्रीज पर जमे हुए हैं. लखनऊ की टीम विकेट के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है.
राजस्थान को मिला 197 रन का लक्ष्य
लखनऊ की बल्लेबाजी राजस्थान के सामने नाजुक नजर आई. कप्तान केएल राहुल कऔर हुडा के अर्धशतक के दम पर टीम ने राजस्थान को 197 रन का लक्ष्य दिया है. केएल राहुल ने 76 रन की बहुमूल्य पारी को अंजाम दिया.