रिकॉर्ड 56 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेंस: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन सत्र 2 के लिए परिणाम जारी कर दिए. JEE मेंस सत्र 2 रिजल्ट 2024 में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है. जबकि गड़बड़ी की आशंका के चलते 39 उम्मीदवारों के नतीजों पर रोक लगा दी गई है. JEE मेंस की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 के नतीजे चेक किए जा सकते हैं.

जेईई मेन 2024 सत्र 2 का परिणाम घोषित
पिछले साल की तरह, तेलंगाना ने इस साल भी सबसे अधिक 100 परसेंटाइल लाने वालों की लिस्ट में टॉप किया है. 2023 में तेलंगाना के 11 छात्र थे जिन्होंने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इस साल यह आंकड़ा बढ़कर अब 15 हो गया है. 2024 की परीक्षा में कुल 9.24 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 8.2 लाख जनवरी और अप्रैल में आयोजित जेईई मेन 2023 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए.

इस बार साल 2023 की तुलना में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों की संख्या में 13 उम्मीदवारों की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि कुल 56 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 NTA स्कोर हासिल किया है. जिनमें से दो लड़कियां कर्नाटक की सान्वी जैन और शायना सिन्हा दिल्ली से हैं. बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं.

दिल्ली एनसीआर में 100 परसेंटाइलर्स की संख्या का आंकड़ा 2023 में 2 से बढ़कर 2024 में 6 हो गया. इसके बाद 7 टॉपर्स के साथ राजस्थान का स्थान है.

जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले स्टूडेंट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं. होमपेज पर जेईई मेंस रिजल्ट 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. जेईई मेंस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button