RCB की स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, फाइनल में दिल्ली को हराया, खत्म हुआ 16 साल का इंतजार
RCB की जीत पर तेंदुलकर से लेकर गेल तक दिग्गजों ने किया रिएक्ट

इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने इतिहास रच दिया. फ्रेंचाइजी के 16 साल के इतिहास में यह पहली ट्रॉफी है. मेंस टीम अब तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. उसने 17 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने इतिहास रच दिया. फ्रेंचाइजी के 16 साल के इतिहास में यह पहली ट्रॉफी है. मेंस टीम अब तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है।
आरसीबी ने किया कमाल
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. उनकी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट को जीत लिया।
आरसीबी की जीत में उसके गेंदबाजों का अहम योगदान है. सोफी मोलिनॉक्स और श्रेयंका पाटिल के साथ मिलकर आशा शोभना ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया. गेंदबाजों के बाद स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन और एलिस पैरी ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला दी.
इतने लंबे साल के सूखे को मंधाना की विमेंस टीम ने खत्म कर दिया है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में हार गई है. पिछली बार उसे मुंबई इंडियंस ने हराया था. दिल्ली फ्रेंचाइजी के पास अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं है.
मंधाना और डिवाइन ने रखी जीत की नींव
स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने आरसीबी के अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. डिवाइन ने 27 गेंद पर 32 रन बनाए. उन्होंने 5 चैके और 1 छक्का लगाया. डिवाइन को शिखा पांडे ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मंधाना ने फिर एलिस पैरी के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 गेंद पर 33 रन की साझेदारी की. मंधाना 39 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 3 चैके लगाए. मिन्नू मणि की गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने उनका कैच लिया. यहां से एलिस पैरी ने ऋचा घोष के साथ मिलकर जीत दिला दी. पैरी 35 और ऋचा 17 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।
महिला प्रीमियर लीग जीतने वाली त्ब्ठ टीम को कितने रुपये मिले?
महिला प्रीमियर लीग में चैंपियन टीम को मिलने वाली राशि की तुलना अगर पाकिस्तान सुपर लीग से करें तो बड़ा अंतर नजर आता है। महिला प्रीमियर लीग में जीतने वाली टीम को पीएसएल चैंपियन की तुलना में करीब दोगुनी राशि मिलती है। आरसीबी की टीम को इस साल छह करोड़ रुपये मिले।
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी विजेता टीम पर पैसों की बरसात होती है। आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महिला प्रीमियर लीग की इनामी राशि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में विजेता टीम को मिलने वाली राशि से दोगुनी है।