यूपी के 185 स्वास्थ्य केन्द्रों में दांतों का हाईटेक इलाज

52 जिलों के अस्पतालों में लगेंगे डेंटल चेयर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 5.18 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की

लखनऊ: यूपी के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब दांतों का और बेहतर इलाज मिलेगा. इसके लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल चेयर प्रदेश के 52 जिलों के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जाएंगी. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दांतों का अच्छा इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में योगी सरकार ने बड़ी पहल करने जा रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि डेन्टल चेयर उपलब्ध कराने के लिए 5.18 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. एक डेंटल चेयर की कीमत करीब 2.80 लाख रुपए है.

आगरा व अमरोहा में छह-छह डेंटल चेयर लगेंगी. बदायूं, बरेली, बुलन्दशहर, अलीगढ़, भदोही, बलिया, कानपुर नगर व सम्भल में चार-चार डेंटल चेयर लगाई जाएंगी. अयोध्या में 11, आजमगढ़ में आठ, बांदा में दो, बस्ती में तीन, बहराइच में पांच, बिजनौर में पांच, गोंडा में चार, जौनपुर में 11, कन्नौज में पांच, कानपुर देहात में सात व कौशाम्बी में तीन डेंटल चेयर लगाई जाएंगी. चन्दौली, देवरिया, इटावा, मुजफ्फरनगर नगर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, रायबरेली, झांसी में दो-दो, मेरठ में 10, प्रतापगढ़ में पांच, प्रयागराज में आठ, सीतापुर में 11, सुल्तानपुर, शामली, मिर्जापुर व उन्नाव में तीन-तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेन्टल चेयर उपलब्ध करायी जाएंगी. ललितपुर, महराजगंज, मऊ, अमेठी, चित्रकूट, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, औरैया, कासगंज, सहारनपुर, शाहजहांपुर, बागपत, मुरादाबाद व श्रावस्ती में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेन्टल चेयर लगाई जाएंगी.

 

Related Articles

Back to top button