इन देशों को मिल चुके हैं अमेरिकी टैरिफ पत्र

अमेरिका के राष्ट्रपति की तरफ से बुधवार को जारी टैरिफ पत्रों की सूची वाले देशों में भारत को अभी तक शामिल नहीं किया गया है। बता दें, भारत अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। भारत को लेकर अमेरिका का यह फैसला भारतीय निर्यातकों को राहत प्रदान करेगा। अमेरिका ने अब तक लगभग 20 देशों को टैरिफ पत्र जारी किए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने छह व्यापारिक साझेदारों को टैरिफ पत्र भेजे और देर रात और देशों पर आयात शुल्क लगाने का वादा किया।
1 अगस्त तक के लिए टाला
इससे पहले अमेरिका ने 2 अप्रैल को, भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाया था, लेकिन इसे 9 जुलाई तक 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। अब इसे 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, अमेरिका द्वारा लगाया गया 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ लागू रहेगा। अमेरिका 2021-22 तक भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
2024-25 के दौरान, वस्तुओं का द्विपक्षीय व्यापार 131.84 अरब अमेरिकी डॉलर (86.51 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात, 45.33 अरब अमेरिकी डॉलर का आयात और 41.18 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार अधिशेष) रहा।
इन देशों को मिल चुके हैं टैरिफ पत्र
खबर के मुताबिक, ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को 14 देशों को पत्रों की पहली खेप भेजी, जिसमें उन देशों के उत्पादों पर अमेरिका द्वारा 1 अगस्त से अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करने वाले टैरिफ का विवरण दिया गया है। बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, कजाकिस्तान, लाओस, सर्बिया और ट्यूनीशिया उन देशों में शामिल हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मिले हैं। बुधवार तक लीबिया, इराक, अल्जीरिया (30 प्रतिशत), मोल्दोवा, ब्रुनेई (25 प्रतिशत) और फिलीपींस (20 प्रतिशत) को टैरिफ पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
दवा आयात पर टैरिफ को 200% तक बढ़ाने की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में दवा आयात पर टैरिफ को 200% तक बढ़ाने की धमकी दी है। यह धमकी ऐसे समय में दी गई है जब कुछ महीने पहले ही उनके ट्रम्प प्रशासन ने इस क्षेत्र में व्यापार जांच शुरू की थी। इसमें भारतीय निर्माताओं की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। भारतीय औषधि निर्यात संवर्धन परिषद के मुताबिक, 2024-25 में भारत के वैश्विक दवा निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 31% रही। 2024-25 में भारत का कुल वैश्विक दवा निर्यात 30 अरब डॉलर से अधिक है।