दिल्ली से गायब हुई हिन्दू युवती आगरा में निसारुद्दीन के साथ मिली
इस्लाम कबूल कर कोर्ट में निकाह से पहले बजरंग दल ने पकड़ा

आगरा : दिल्ली से अचानक लापता हुई एक हिन्दू युवती को बजरंग दल की सक्रियता और पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के आगरा में बरामद किया गया। युवती अपने पड़ोसी निसारुद्दीन के साथ गायब हुई थी, जिसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर इस्लाम कबूल कर निकाह कर लिया। ये मामला अब ‘लव जिहाद’ की बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।
जानकारी के अनुसार, कुबेरपुर (एत्मादपुर) निवासी निसारुद्दीन दिल्ली में युवती के घर के पास किराए पर रहता था। उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और जब घरवालों ने उसका विवाह तय करना शुरू किया, तो 25 वर्षीय युवती 3 जुलाई को घर से लापता हो गई। दिल्ली पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। निसारुद्दीन युवती को प्रयागराज ले गया, वहां उसका कथित तौर पर धर्मांतरण कराया और निकाह कर लिया।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी को जैसे ही सूचना मिली कि दिल्ली से लापता युवती आगरा में निसारुद्दीन के साथ मौजूद है, उन्होंने अपनी टीम को सक्रिय कर दिया। युवती और युवक को आगरा दीवानी परिसर में कोर्ट मैरिज कराने की फिराक में देखा गया। लेकिन बजरंग दल और न्यू आगरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दोनों को दीवानी के गेट के पास से पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद पुलिस ने युवती और युवक को न्यू आगरा थाने लाकर पूछताछ की। यहां से दिल्ली पुलिस और युवती के परिजनों को सूचित किया गया है। युवती की गुमशुदगी पहले से दर्ज थी, इसलिए उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं- नवल त्यागी, ध्रुव चौहान, सोनू जादौन, लव कुश, बनवारी लाल और पिंकी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और इसे सुनियोजित ‘लव जिहाद’ की साजिश बताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नाबालिग या कमजोर तबके की हिंदू लड़कियों को निशाना बनाकर इस्लाम कबूल कर निकाह कराना एक संगठित षड्यंत्र बनता जा रहा है, जिसे समाज अब और बर्दाश्त नहीं करेगा।