इन टिप्स की मदद से घर में उगाएं पुदीने का पौधा

गर्मियों के मौसम में पुदीने की चटनी खाना भला किसे पसंद नहीं होता है. आप घर पर आसानी से पुदीने के पौधे को गमले में उगा सकते हैं. आइए जानते हैं पुदीने उगाने का आसान तरीका.

गर्मियों के मौसम में पुदीना सेहत के लिए काफी फायेदमंद माना जाता है. पुदीने की तासीर काफी ठंडी होती है. पुदीने का सेवन करने से पाचन की दिक्कतें भी दूर होती है. गर्मियों के मौसम में पुदीने के पत्ते का इस्तेमाल चटनी, नींबू पानी समेत कई चीजों में किया जाता है. आजकल मार्केट में पुदीना काफी महंगा मिलता है. वहीं पुदीना के पत्तों को स्टोर करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में आप घर में गमले में आसानी से पुदीना उगा सकते हैं. आइए जानते हैं पुदीना उगाने का तरीका.

गमला 
पुदीना उगाने के लिए सबसे पहले अच्छे गमले का चयन करें. पुदीना के लिए 6  से 8 इंच चौड़े मुंह वाला गमला होना चाहिए.

मिट्टी 
पुदीना उगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करें. आधी मिट्टी और आधा कोकोपीट डालकर मिट्टी को अच्छे से तैयार कर लें.

कटिंग से उगाएं पुदीना 
पुदीना उगाने के लिए पुदीना के पौधे की 4 से 6 इंट लंबी कटिंग लें. इस कटिंग को कुछ देर पानी में रख दें. इसके बाद इस कटिंग को गलमें 2 इंच की गहराई में लगाकर मिट्टी से कवर कर दें.

पानी का ध्यान 
पुदीने के पौधे में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. ज्यादा पानी देने से पौधा खराब हो सकता है. गमले में पानी केवल नमी के लिए देनी है.

धूप 
पुदीने के पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है. पुदीने के पौधे को केवल 6 से 7 घंटे की धूप देनी चाहिए. इसलिए इसे ऐसे गमले में लगाएं जहां से इसे मूव करना आसान हो. ताकि धूप में पत्तिया जल न जाएं.

कितने में दिन पौधा होगा तैयार 
10 से 15 दिनों में पौधे में नई पत्तियां आने लगेंगी. आप इन पत्तों को तोड़ जब चाहें चटनी बना सकते हैं.

Related Articles

Back to top button