बुलेट की रफ्तार से भागी अजय देवगन की रेड-2
21 करोड़ का बमफाड़ कलेक्शन

मुम्बई : बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। केसरी 2, जाट और सिकंदर की अच्छी कमाई के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड़ने आए हैं अजय देवगन। बता दें कि अजय देवगन की फिल्म रेड लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म का पहला पार्ट रेड 16 मार्च 2018 में रिलीज हुआ था। वहीं सात साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है जिसने आते ही धूम मचा दी है।
रेड 2 ने तीसरे दिन किया बंपर कलेक्शन बता दें कि फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का कलेक्शन बताएं तो फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो तीसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन किया है।
बड़े पर्दे पर आयकर विभाग अधिकार अमय पटनायक के किरदार में सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म रेड 2 के जरिए वापसी कर चुके हैं। मौजूदा समय में रेड पार्ट 2 सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है।
एक्सटेंडेड वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए रिलीज के चौथे दिन रेड 2 ने कमाई के मामले कमाल करके दिखा दिया है। संडे की छुट्टी के दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल आया है, जिसके आंकड़े जानकर आपको हैरानी होगी।
इसी हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 49.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे शानदार कलेक्शन को देखकर उम्मीद लगाई जा सकती है फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। बता दें कि यह आंकड़ा Sacnilk.Com के मुताबिक है।
अजय देवगन की कई फिल्मों के कलेक्शन की तुलना में ‘रेड 2’ आगे है, लेकिन अभी भी ‘तान्हाजी’ की कमाई से काफी पीछे है। अब देखना होगा की फिल्म अपने पहले हफ्ते में कितना कलेक्शन कर पाएगी।
Read more at: https://hindi.filmibeat.com/box-office/raid-2-box-office-ajay-devgn-movie-raid-2-box-office-collection-day-3-break-record-of-azad-maidan-158471.html