हरिद्वार : कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारिया

पांच सेक्टरों में बांटा गया मेला क्षेत्र, 29 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएँगे

हरिद्वार : कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में पहुंचते हैं। कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से मेला क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर में चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने की व्यवस्था की गई है।

साथ कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उप जिला चिकित्सालय को कांवड़ मेला कंट्रोल रूम बनाया है। यहां से पूरे मेला क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। मेला क्षेत्र में कुल 29 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें 89 चिकित्सकों के साथ-साथ 117 फार्मासिस्ट तैनात रहेंगे।

इससे कांवड़ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। ये शिविर श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा से लेकर आपातकालीन सेवाएं तक प्रदान करेंगे। शिविरों के साथ-साथ 66 एंबुलेंस वाहनों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, जिनमें निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी शामिल होंगी। किसी भी दुर्घटना या स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए लगभग 2000 स्ट्रेचर भी तैयार रखे गए हैं।

ये स्ट्रेचर विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से घायल या बीमार श्रद्धालुओं को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। विभाग की ओर से इसके लिए पांच करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है।

कांवड़ मेला नोडल अधिकारी डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर तैयारियों पर योजना का प्लान बन चुका है। इसको लेकर बैठक भी की जा रही है। कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद जल्द ही इस पर कार्य भी शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button