यूपी में IAS अनिल कुमार को कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी
मनोज कुमार सिंह डिफेंस एक्सपो में शामिल होने विदेश गये

लखनऊ : उत्तर प्रशासन को लेकर बड़ी खबर है. मौजूदा राजस्व परिषद चेयरमैन अनिल कुमार को प्रभारी मुख्य सचिव बनाया गया है. क्योंकि मुख्य मचिव मनोज कुमार सिंह विदेश यात्रा पर गए है. मुख्य मचिव मनोज कुमार सिंह ग्रीस और दुबई की यात्रा पर गई है. मनोज कुमार सिंह वहां डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे.
मुख्य सचिव और 1988 बैच के आईएएस मनोज कुमार सिंह डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे. इस यात्रा में उनके साथ मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीड़ा) के आईएएस अधिकारी हरि प्रताप शाही भी मौजूद हैं. मुख्य सचिव की अनुपस्थिति में राजस्व परिषद के चेयरमैन और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल कुमार को 8 मई तक कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र में एक प्रभावशाली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अधिकारियों में गिने जाते हैं. ग्रीस और दुबई यात्रा के दौरान मुख्य सचिव डिफेंस एक्सपो में भाग लेंगे, जो रक्षा क्षेत्र में नवाचार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच है.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मनोज कुमार सिंह की अनुपस्थिति में राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार को 8 मई तक कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा है, क्योंकि वे पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. अनिल कुमार को हाल ही में वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया था.
वहीं, उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) के पद पर नियुक्ति को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है. वर्तमान में यह जिम्मेदारी भी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास है. मनोज सिंह के पास पहले से ही अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी), अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, और यूपीड़ा के सीईओ जैसे कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व है. कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर स्थायी नियुक्ति न होने के कारण प्रशासनिक कार्यों में कुछ चुनौतियां सामने आ रही हैं.
IAS अभिषेक सिंह 2012 विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग उत्तर प्रदेश शासन निदेशक कार्मिक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो को वर्तमान पद के साथ निदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.