योगी सरकार द्वारा उत्तर-दक्षिणी के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की योजना
बहजोई से सैफई और इटावा से झांसी तक होगा निर्माण

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई से सैफई और इटावा से झांसी तक नया फोरलेन हाईवे बनेगा। उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर के तहत कुल 552 किमी लंबी ग्रीनफील्ड परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। शीघ्र ही इनकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी।
योगी सरकार ने प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की योजना तैयार की है। संभल में बहजोई और सैफई (इटावा) के बीच 156 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा। वहीं इटावा से झांसी के बीच भी 156 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे तैयार होगा। यहां बता दें कि ग्रीनफील्ड हाईवे उस नए मार्ग को कहते हैं, जहां जमीन अधिग्रहीत कर एकदम नई सड़क बनाई जाती है।
इसी तरह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से झारखंड के मेदिनीनगर को जोड़ने के लिए 180 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह ऊंचाहार और राजापुर (चित्रकूट) के बीच भी 60 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण होगा। यानी उत्तर प्रदेश में कुल 1989 किमी का उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर बनेगा। इससे प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रदेश के 54 जिलों की 150 प्रमुख सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 250 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्माण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही 44 जिलों में 79 करोड़ रुपये से 255 सड़कों की विशेष मरम्मत की जाएगी। इन कामों को राज्य सड़क निधि के तहत मंजूरी दी गई है। इसके लिए शासन ने जरूरी निर्देश भी जारी कर दिए हैं।