उत्तराखण्ड पंचायत चुनावः हर बूथ पर तैनात होगी एक महिला मतदान अधिकारी

निर्वाचन आयोग का निर्देशः महिला कर्मचारियों को उनके ब्लॉक में ही दी जाएगी ड्यूटी

देहरादून : राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने में महिला कार्मिकों का सक्रिय सहयोग लेगा। इसी कड़ी में आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर यथासंभव एक महिला मतदान अधिकारी की नियुक्ति की जाए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार यह भी निर्देश दिए गए हैं जिस महिला कार्मिक को मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जा रहा है, उसकी ड्यूटी उसी ब्लाक में लगाई जाए, जहां वह निवासरत है।

उत्तराखंड राज्य के निर्माण और फिर उसके विकास में नारीशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। पर्वतीय क्षेत्र में तो महिलाओं को वहां की रीढ़ कहा जाता है। लोकतंत्र के प्रत्येक उत्सव में वे अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करती आ रही हैं।

चुनाव कोई भी हों, उनमें वे बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करती हैं। इस सबको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा है, ताकि वे निसंकोच मतदान कर सकें। इसी क्रम में प्रत्येक बूथ में महिला मतदान अधिकारी की तैनाती का निश्चय किया गया है। पंचायत चुनाव के मतदान के लिए राज्य में 10,529 बूथ बनाए गए हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 23,10,996 है।

Related Articles

Back to top button