रोहतक का गैंगस्टर उत्तराखंड में गिरफ्तार

किच्छा में 52 लाख की हेरोइन बरामद

टिहरी/रुद्रपुर: उत्तराखंड में नशा तस्करी के लिए तस्कर कई तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. टिहरी में भी एक चरस तस्कर कांवड़िए के भेष में गिरफ्तार हुआ है. यह तस्कर कोई मामूली तस्कर नहीं, बल्कि गैंगस्टर है. जिस पर 15 आपराधिक इतिहास मुकदमे दर्ज हैं. उधर, किच्छा में 52 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

दरअसल, कांवड़िए के भेष में हरियाणा के रोहतक का गैंगस्टर नशा तस्कर 113 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार हुआ है. जिसे चंबा पुलिस ने कार समेत दबोचा है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार संख्या HR 51 BQ 3566 को सीज कर दिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी के खिलाफ हरियाणा और पंजाब 15 मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी हेरोइन की खेप को हल्द्वानी क्षेत्र में खपाने की फिराक में था. पुलिस की टीम ने आरोपी को लालपुर क्षेत्र से पेट्रोल पंप के सामने मैदान से दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भगवान दास कालरा निवासी आवास विकास, किच्छा बताया.

आरोपी ने बताया कि वो हेरोइन की खेप लालपुर के अमन व दरऊ के सावेज उर्फ समीर नामक व्यक्ति से लेकर आया है. जिसे वो हल्द्वानी क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन नाम के व्यक्ति को बेचता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है. साथ ही सामने आए नामों के आधार उनकी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button