उत्तराखंड की नेलांग घाटी में मिला बाबा बर्फानी जैसा विशाल शिवलिंग
इस स्थान को छोटा अमरनाथ पुकारना शुरू कर दिया!

देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड में हाल ही में एक चमत्कार घटित हुआ है। दरअसल यहां अमरनाथ की गुफा में स्थित बर्फ से बने शिवलिंग की ही तरह एक शिवलिंग मिला है। आपको बता दें कि बर्फ से बने शिवलिंग को हिमलिंग भी कहा जाता है। सूत्रों के अनुसार, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम को नेलांग घाटी क्षेत्र में पर्वतारोहण के दौरान यह हिमलिंग दिखा। इसके करीब ही नंदी जैसी आकृति पाए जाने की बात भी कही जा रही है।
अमरनाथ यात्रा भक्ति भाव से आगे बढ़ रही है और अब तक करीब 1,00,000 लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. छठा जत्था भी दर्शन को निकल पड़ा है. यात्रा मार्ग शिव की भक्ति में रंगा हुआ है. इसी बीच उत्तराखंड की नेलांग घाटी में एक ऐसी जगह का पता चला है जिसकी आभा और काया कुछ-कुछ अमरनाथ गुफा जैसी ही है. यहाँ भी बाबा बर्फानी की तरह विशाल शिवलिंग और बर्फ़ से बने नंदी मौजूद हैं.
उत्तराखंड सरकार को किया गया सूचित
अमरनाथ जैसे इस शिवलिंग के मिलने की सूचना एसडीआरएफ की टीम ने उत्तराखंड सरकार को दे दी है। सरकार के द्वारा अगर ठोस कदम उठाए जाते हैं तो उत्तराखंड में भी अमरनाथ जैसे हिमलिंग के दर्शन संभव हो सकते हैं। स्थानीय लोगों को जब इस शिवलिंग से जुड़ी सूचना मिली तो उन्होंने आश्चर्य जातया और इस स्थान को छोटा अमरनाथ पुकारना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि नेलांग घाटी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है। यह स्थान भारत-चीन सीमा के पास है। नीचे आप उत्तराखंड में मिले इस हिमलिंग के दर्शन कर सकते हैं।
कैसे पहुंच सकते है यहां तक
उत्तराखंड में मिले इस हिमलिंग को देखने के लिए आपको दुर्गम रास्तों से गुजरना पड़ सकता है। इस हिमलिंग को देखने के लिए गंगोत्री से पहले लंकापुल के पास से नेलांग घाटी का रास्ता है। यहां से नीलापानी के रास्ते आप इस हिमलिंग तक पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि, यह ट्रैक लगभग साढ़े 4 किलोमीटर लंबा है, जिसमें रास्ते में खूबसूरत नजारे भी आपको देखे को मिलेंगे। इस रास्ते में पार्वती कुंड देखने को भी आपको मिलता है। इस हिमलिंग की ऊंचाई लगभग 4300 मीटर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि साल 2025 में अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 3 जुलाई से हो चुका है। लाखों की संख्या में इस साल भी भक्त अमरनाथ के दर्शन करेंगे। अमरनाथ यात्रा के दौरान ही उत्तराखंड में हिमलिंग का मिलना आश्चर्यजनक है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मिले हिमलिंग का ट्रैक अमरनाथ से अधिक बताया जा रहा है। अगर सरकार के द्वारा उत्तराखंड में छोटा अमरनाथ के रूप में इस शिवलिंग को विकसित किया जाता है तो बड़ी संख्या में यहां भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल सकती है।