सोनम से खतरनाक निकली झांसी की बहू : सास की करवाई हत्या!

देवर और जेठ के साथ लिव-इन रिलेशन में रही. बहू की खौफनाक हिस्ट्री

झांसी (UP) : आजकल प्रेमियों के लिए पति की हत्या कराना आम सी बात हो गई है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. मगर, अब झांसी में एक बहू ने अपनी ही सास की हत्या करा दी. इतना ही नहीं, जब मामला खुला तो कई और चौंकाने वाली बातें सामने आईं. महज 29 साल की पूजा जाटव की हिस्ट्री वाकई हैरान करने वाली है.

झांसी में 24 जून को सास की हत्या करवाने वाली 29 वर्षीय बहू पूजा जाटव के लिए अगर शातिर शब्द भी कहा जाए तो वो भी कम है. कारनाने ही उसने कुछ ऐसे किए कि पूरा झांसी स्तब्ध है. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. पहले उसने अपने पति पर गोली चलवाई. पति की मौत के बाद वह पहले अपने देवर कल्याण के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही. जब उसकी मौत हो गई तो वह अपने जेठ के साथ गांव में लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी.

कैसे हुई दूसरे पति से मुलाकात?
इसके बाद केस चला तो कोर्ट के चक्कर लगाने लगी. कोर्ट की तारीखों पर आते-जाते पूजा की मुलाकात कल्याण नाम के शख्स से हुई. पहले दोस्ती हुई. दिन भर बातचीत और मुलाकातों के बाद दोनों में प्यार हो गया. पूजा ने कल्याण को अपने पहले पति के बारे में काफी बुरा भला बताया. इससे कल्याण को लगा कि बेचारी के साथ गलत हुआ और उसके साथ शादी कर ली.

इसके बाद अब उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई. पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार तक पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी. अब पूजा की बहन के फरार प्रेमी अनिल को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, टहरौली थाना के गांव कुम्हरिया में रहने वाली करीब 54 साल की सुशीला देवी की 24 जून की सुबह हत्या हो गई थी. पुलिस की छानबीन में सुशीला की छोटी बहू पूजा और उसकी बहन कमला उर्फ कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा का नाम सामने आया था. पुलिस ने पूजा और कमला को पकड़कर पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि कमला का प्रेमी अनिल पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी.

हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल
फरार चल रहा अनिल मंगलवार रात चोरी के गहने बेचने के लिए किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था. पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनिल घायल हो गया. इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इसके पास से मृतक महिला के घर से चोरी किए गए 8 लाख रुपए के जेवरात, बाइक और तमंचा बरामद किया है.

शादीशुदा जेठ संग रिलेशनशिप में रही पूजा
पुलिस के मुताबिक, पूजा ने खुद अपने देवर कल्याण सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की बात कबूल की है. 6 साल पहले कल्याण सिंह की मौत हो गई तो जेठ संतोष और ससुर अजय उसे अपने गांव कुम्हारिया ले गए. इसी बीच वह शादीशुदा जेठ के साथ भी रिलेशनशिप में रही, जिससे उसकी एक बेटी भी हो गई. पिछले एक साल से घर में विवाद हो रहा था. जेठ की पत्नी रागिनी नहीं चाहती थी कि वह दोनों साथ रहें. जिसके बाद वह 9 महीने पहले अपने मायके चली गई थी. पूजा ने बताया कि जेठ और ससुर के पास 16 बीघा जमीन है. वह अपने हिस्से की 8 बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में रहना चाहती थी. जेठ और ससुर तैयार थे, लेकिन सास सुशीला मना कर रही थी. इसीलिए उसकी हत्या करवा दी.

Related Articles

Back to top button