यात्रियों से मोबाइल लूटने वाले शातिर कानपुर से गिरफ्तार

दोनों पर दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मामले

कानपुर : जीआरपी ने ट्रेनों व सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों का कीमती सामान लूटने वाले दो शातिरों को दबोचा है। इनके कब्जे से लूटे गए 1.75 लाख के तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को हैरिसगंज पुल पर चेकिंग के दौरान कुंदननगर अलीगढ़ निवासी संदीप सिंह और दादानगर कॉलोनी निवासी अमित निषाद को गिरफ्तार किया गया।

पहला आरोपी संदीप सिंह उर्फ डीजे है। वह अलीगढ़ के कुंदन नगर नौरंगाबाद का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अमित निषाद उर्फ खूबसूरत है। वह कानपुर के दादानगर कॉलोनी का निवासी है।

पुलिस ने 2 जुलाई की रात करीब 12:40 बजे दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी कानपुर सेंट्रल स्टेशन के हैरिसगंज पुल के पास टाटा मिल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पीपल के पेड़ के पास मौजूद थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रेन में यात्रा करने वाले और प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों के मोबाइल और पर्स चुराते थे। चोरी का सामान वे अनजान लोगों को बेच देते थे।

यह कार्रवाई डीएसपी रेलवे कानपुर सेंट्रल दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह की टीम ने यह सफलता हासिल की।

Related Articles

Back to top button