इन 2 देशों की लगी लॉटरी

सिंगापुर :भारत में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां पर क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है। क्रिकेट ओलंपिक में भी शामिल हो चुका है और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। अब सिंगापुर में आईसीसी ने सलाना मीटिंग की है, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। मीटिंग में आईसीसी ने क्रिकेट का कुनबा बड़ा करने का फैसला किया है। तिमोर लेस्ते क्रिकेट महासंघ और जाम्बिया क्रिकेट संघ के रूप दो देशों को एसोसिएट सदस्य के रूप में आईसीसी ने शामिल किया है।

कुल देशों की संख्या हुई 110
आईसीसी के दो नए एसोसिएट सदस्य देश के जोड़ते ही कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है। वहीं अमेरिका क्रिकेट को व्यापक प्रशासनिक सुधार करने के लिए तीन अतिरिक्त महीने का समय दिया गया है जिसमें इस अवधि के भीतर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना भी शामिल है।

आईसीसी में शामिल होने वाला 22वां अफ्रीकी देश बना जाम्बिया
जाम्बिया आईसीसी में शामिल होने वाला 22वां अफ्रीकी देश बन गया है। दूसरी तरफ तिमोर-लेस्ते 10वां ईस्ट एशिया पैसेफिक एसोसिएट देश बना है। 22 साल पहले फिलीपींस के शामिल होने के बाद यह पहला देश है। अब इन दो नए देशों के जुड़ने से क्रिकेट और लोकप्रिय होगा, जिससे इसके फैंस में इजाफा होगा।

इंग्लैंड को मिली अगले तीन WTC फाइनल की मेजबानी
सिंगापुर में हुई मीटिंग में आईसीसी ने तय किया है कि अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड करेगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि इंग्लैंड एवं वेल्स को अगले तीन WTC फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है। इन फाइनल्स की मेजबानी करना सम्मान की बात है और हम पिछले चरणों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

Related Articles

Back to top button