दिल्ली शराब घोटालाः 100 करोड़ रुपये देने के मामले में के. कविता की अहम भूमिका

केजरीवाल ने आबकारी नीति के जरिये समर्थन का आश्वासन दिया था

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले मामले में शुक्रवार यानी 12 अप्रैल का दिन अहम रहा. इस दिन इस मामले में ब्ठप् की ओर से कई खुलासे किए गए. बता दें कि बीआरएस नेता के. कविता पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों को दिल्ली की नई आवकारी पॉलिसी में एंट्री दिलवाई थी. शुक्रवार को कविता को सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. वहीं आज उनसे सुबह 10 बजे से ब्ठप् पूछताछ करेगी. आइए इस खबर में जानते हैं कि 100 करोड़ लेन-देन के कितने किरदार हैं.

के. कविता पर आरोप है कि उन्होंने सब कुछ अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर किया. कल कोर्ट में ब्ठप् ने कहा कि 100 करोड़ रुपये देने के मामले में के. कविता की अहम भूमिका है. वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में के. कविता का बड़ा रोल रहा है.

100 करोड़ लेन-देन के कितने किरदार?
एक बड़े बिजनेसमैन ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और केजरीवाल ने उन्हें आबकारी नीति के जरिये समर्थन का आश्वासन दिया था. राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि कि के. कविता ने सरतचन्द्र रेड्डी को दिल्ली में आबकारी नीति मामले में बातचीत करने के लिए आगे किया था. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में पुष्टि की है कि अभिषेक बोइनपल्ली ने बताया था कि विजय नायर को 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. सीबीआइ ने अपनी दलीलों के समर्थन में सरकरी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान का हवाला दिया.

कहां हुई थी सीक्रेट मीटिंग
सीबीआई ने कोर्ट में यह भी बताया कि बुच्ची बाबू के व्हाट्सऐप चैट और लैंड डील के दस्तावेजों को लेकर के. कविता से पूछताछ की गई है. ब्ठप् ने कोर्ट में आगे बताया कि इस मामले से जुड़े कई आरोपियों के बयान दर्ज हुए हैं. होटल ताज में इसे लेकर बैठक हुई थी. साल 2021 के मार्च-मई में जब शराब नीति बनाने की प्रकिया जारी थी, उस वक्त अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू, बोइनपल्ली – ये सब दिल्ली में होटल ताज में ठहरे हुए थे. के कविता ने हैदराबाद में बिजनेसमैन से मुलाकात की थी.

सीबीआई ने आगे कहा कि इतना ही नहीं, विजय नायर के. कविता के संपर्क में था. कविता ने बिजनेसमैन से 100 करोड़ रुपये की एडवांस राशी की व्यवस्था करने के लिए कहा था. कविता ने इस पैसे का इंतजाम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी.
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए पैसा इकट्ठा किया गया. यह धनराशि गोवा में आम आदमी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति को प्राप्त हुई थी.

Related Articles

Back to top button