पीएम मोदी कानपुर पहुंचे तो सडकों पर न जाम नजर आया न तारों के जाल

लोग बोले- अगर साल में एक बार मोदी जी आ जाएं, तो कानपुर की किस्मत ही बदल जाए!

कानपुर(प्रतिनिधि): 16 किलोमीटर के पीएम रूट पर दिखने वाली सभी दुश्वारियों को अधिकारियों ने चंद दिनों में ही दूर कर दिया है। यदि विभाग चाह लें तो क्या कुछ नहीं कर सकते, अरे… इत्ती चौड़ी सड़क, वो भी गुमटी की।

गजब हुई गा, अगर साल भर मा मोदी जी आ जाएं, तो कानपुर की किस्मत ही बदल जाए। गुमटी नंबर-पांच बाजार को दशकों बाद अतिक्रमणमुक्त देख यहां आने वाले ग्राहक कुछ इसी तरह शुक्रवार को चर्चा करते नजर आए। पीएम मोदी शनिवार को शहर में रोड शो आएंगे। यही कारण है कि करीब 16 किलोमीटर के पीएम रूट पर दिखने वाली सभी दुश्वारियों को अधिकारियों ने चंद दिनों में ही दूर कर दिया है।

आम दिनों में गुमटी बाजार से क्रॉसिंग तक का सफर जाम के कारण बड़े मुश्किल से कटता था। अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी। सड़कों के किनारे केबलों का जाल था जो शुक्रवार को नहीं नजर आया। पानी की तोपों से सड़क पर दिन भर छिड़काव होता रहा। इस बाजार के साथ ही कालपी रोड, जीटी रोड दूधिया रोशनी, तिरंगी झालरों से जगमग दिखी।
पीएम रूट में 100-100 मीटर की दूरी पर सफाई कर्मियों की ड्यूटी और चौराहों पर 10-10 कर्मी लगाए गए हैं। ये हर एक-दो दो घंटे में झाड़ू लगाने के साथ ही कूड़ा, पन्नियों सहित अन्य गंदगी उठाते नजर आए। दिन-रात तीन शिफ्टों में करीब दो हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों, एसपीजी ने कई बार तैयारियों का जायजा लिया। जीटी रोड किनारे सीओडी पुल से टाटमिल चौराहे के बीच अतिक्रमण हटाकर सफाई कराई गई।

नगर निगम: जलने लगी महीनों से खराब पड़ीं स्ट्रीट लाइटें
नगर निगम ने एयरपोर्ट के बाहर से एचएएल, रामादेवी से जीटी रोड होते हुए गुमटी चौराहा और वहां से गुमटी नंबर-5 बाजार होते हुए कालपी रोड में दर्शनपुरवा होते हुए जरीबचौकी चौराहे तक 100-100 मीटर की दूरी पर सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इस रूट के जिन पोलों की स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब थीं, उन्हें ठीक करते हुए तिरंगी झालर लगाईं। पीएसी मोड़ से सीओडी नाले के बीच सड़क के आसपास पड़े कूड़े, गंदगी को ढकने के लिए व्यू कटर, जीटी रोड स्थित लकड़ी के टालों के बाहर हरे पर्दे, द्वारिकापुरी ढाल के सामने कूड़ाघर साफ कर गमले रखे गए।

पीडब्ल्यूडी: रातोंरात चमकाईं सड़कें, रोड शो मार्ग पर लगाई बैरिकेडिंग
पीडब्ल्यूडी ने गुमटी नंबर-5 से लेकर कालपी रोड तक की सड़क रातोंरात चमका दी। गड्ढे या ऊबड़-खाबड़ सड़क पर तारकोल मिक्स जीरा गिट्टी की परत बिछाकर रोलर चलवाया। इसी तरह जरीब चौकी तक सड़क गड्ढामुक्त की गई। विभाग ने रोड शो मार्ग पर लोहे की बैरिकेडिंग लगवाई है। एक अधिकारी ने बताया कि इसका खर्च भाजपा वहन करेगी, धनराशि चुनाव खर्च में भी जुड़ेगी। इसी तरह एनएच पीडब्ल्यूडी ने रामादेवी से गुमटी चौराहे और एनएचएआई के अफसरों ने रामादेवी से एयरपोर्ट तक की सड़क दुरुस्त की।

जलकल विभाग: खुले सीवर चैंबरों पर लग गए ढक्कन
जलकल विभाग ने पीएम रूट के सीवर चैंबरों को ठीक कराया। खुले चैंबरों पर ढक्कन लगवाए। कालपी रोड में कांजी हाउस के पास फुटपाथ पर लगे सबमर्सिबल की टंकी से जुड़ी टोटियां बदलीं। चबूतरे की मरम्मत कराकर पानी निकासी की व्यवस्था की। मरियमपुर चौराहे से कोकाकोला मार्ग पर करीब 300 मीटर दूर डॉट नाले के क्षतिग्रस्त चैंबर को हटाकर नया चैंबर, ढक्कन लगाया। रूट में लोगों की प्यास बुझाने के लिए देर रात पानी के 26 टैंकर लगाने की व्यवस्था की गई।
केस्को: सुलझा दिया तारों का मकड़जाल

केस्को ने तीन दिन के अंदर ही सारा सिस्टम बदल दिया है। गुरुवार की शाम तक रूट के अंतर्गत आने वाले तारों के मकड़जाल का हटा दिया है। उसकी जगह करीब ढाई किलोमीटर लंबाई का नया एबी केबल खींचा गया है। यह लटकें नहीं, इसके लिए नए पोल लगाए गए हैं। करीब एक किलोमीटर दूरी तक तारों के नीचे प्रोटेक्शन किट भी लगाई गई है। 150 खंभों में अर्थिंग न हो, इसके लिए पोल में प्लास्टिक शीट लपेटी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button