AAP को विदेश से मिली फंडिंग, ED की चार्जशीट में खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया गया है। बतै दें कि इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम है।

इस बीच AAP की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि ED ने अगस्त 2022 में गृह मंत्रालय को बताया था कि आम आदमी पार्टी को साल 2014 से 2022 के दौरान FCRA, RPA का उल्लंघन करते हुए दूसरे देशों से फंडिंग मिली। मालूम हो कि राजनीतिक दल विदेशी चंदा नहीं ले सकते हैं।

आप को विदेश से फंडिंग
आम आदमी पार्टी को कनाडा, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब, UAE, कुवैत, ओमान समेत कई दूसरे देशों से फंडिंग मिली है। ईडी ने गृह मंत्रालय को बताया कि राजनीतिक दलों पर विदेशी चंदे पर लगे बैन से बचने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने अकाउंट में पैसा देने वालों की पहचान को छुपाया था। बता दें कि ये विदेशी फंडिंग सीधा आम आदमी पार्टी के IDBI बैंक में आया था।

AAP विधायक के खाते में आए पैसे
ED के अनुसार, आप विधायक दुर्गेश पाठक का भी नाम शामिल है। बता दें कि उनके पर्सनल अकाउंट में विदेश से पैसा ट्रांसफर किया गया। विदेशों से फंड भेजने वाले अलग-अलग लोगों ने एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर का उपयोग किया था। मालूम हो कि फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) तथा रिप्रेसेंटशन ऑफ पीपल एक्ट (RPA) के तहत सियासी दलों के लिए विदेशी फंडिंग लेने पर बैन है और यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button