मन्दिर में आराधना के बाद राजनाथ ने शुरू किया रोड शो
राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया

लखनऊ: रक्षामंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। यह लगातार तीसरी बार है जब उन्हें लखनऊ सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। अगर वह जीतते हैं तो इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहेंगे।
नामांकन के लिए आयोजित रोड शो के पहले उन्होंने शहर के हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया और फिर हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर रोड शो शुरू किया।
रोड शो में उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और वो जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए। लखनऊ लोकसभा सीट भाजपा के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज यानी 20 मई को मतदान होगा, इस सीट पर बीजेपी को जीत के हैट्रिक दिलाने के लिए राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में हैं.