बलूच आर्मी का पाक सेना पर अटैक, 12 सैनिकों की मौत
बलूचिस्तान में 24 घेटे में दूसरा IED हमला

क्वेटा (पाकिस्तान) ; भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर अटैक किया है।
वहीं इस ब्लास्ट में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की जानकारी भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीएलए ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमले के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
सामने आया वीडियो
पाकिस्तान सेना की गाड़ी पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक जोरदार आईईडी धमाका देखा जा सकता है। वहीं धमाके के बाद से पाकिस्तानी सेना की गाड़ी के चीथडे़ उड़ गए। इस हमले के बाद गाड़ी में सवार 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। धमाका इतना जोरदार था कि विस्फोट के बाद गाड़ी का अता-पता तक नहीं चला। पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।