यूपी में फर्जी वोटिंग में बड़ा एक्शन: पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड, दोबारा होगा मतदान
अखिलेश की पोस्ट के बाद कार्रवाई, युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

अलीगंज: एटा जिले के अलीगंज विधानसभा में 13 मई को हुई वोटिंग के बाद एक नाबालिक का फर्जी वोटिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 343 खिरिया पमारान का बताया जा रहा है. चुनाव आयोग ने एटा जिले के नयागांव थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई. वीडियो में दिख रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो में फर्जी वोट डालते हुये दिखाई दे रहा युवक खिरिया पमारान के प्रधान अनिल ठाकुर का बेटा राजन सिंह ठाकुर बताया जा रहा है. बता दें, चौथे चरण 13 मई को हुये मतदान के दिन एक युवक द्वारा फर्रुखाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्यासी मुकेश राजपूत को फर्जी वोटिंग कर 8 वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एटा जिला प्रशाशन में हडकंप मच गया.
रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसमें एक लड़का भाजपा प्रत्याशी को बारी-बारी से आठ वोट डालता है और उसका वीडियो भी बनाता है। सबसे पहले इस वीडियो को अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया और चुनाव आयोग से कहा कि अगर इसमें कुछ गलत को हो कार्रवाई की जाए। साथ ही लिखा कि भाजपा की बूथ कमेटी दरअशल लूट कमेटी है। इसके बाद राहुल गांधी ने भी अखिलेश यादव की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अपनी सरकार बनने पर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीपने बताया कि सोशल मीडिया में एक व्यक्ति का कई बार मतदान करने का वीडियो वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर एटा जिले के नायागांव थाने में IPC की धारा 171-F और 419 और RP अधिनियम 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुनर्मतदान की सिफारिश
उन्होंने बताया कि वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह, गांव खिरिया पमरान के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश ECI को की गई है.
राहुल-अखिलेश का पोस्ट आते ही पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने पता किया तो यह खिरिया पमारान थाना नयागांव जनपद एटा निवासी किशोर पूरी हरकत करते दिखाई दिया। देर शाम फर्रुखाबाद के निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने वायरल वीडियो की जांच रिटर्निंग अफसर, 103-अलीगंज से कराई। जांच में बूथ संख्या-343 प्राथमिक पाठशाला खिरिया, पमारान की पोलिंग पार्टी की लापरवाही मिली। इस पर बूथ के सभी मतदान कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया। सहायक रिटर्निंग अफसर ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। माना जा रहा है कि इन लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।