बिजय थलपति ने GOTA रिलीज से पहले ही कमा डाले 240 करोड़

थलपति विजय पॉलिटिक्स में एंट्री कर चुके हैं. वो अपनी पॉलिटिकल पार्टी भी अनाउंस कर चुके हैं. विजय आने वाले एकाध साल में पूरी तरह से खुद को राजनीति में समर्पित कर देंगे. वो एक्टिंग से सन्यास ले लेंगे. उससे पहले वो सिर्फ दो फिल्में करेंगे. Thalapathy 69 उनकी आखिरी फिल्म होगी. जिसे GOAT कहा जा रहा है, ये उनकी सेकंड लास्ट फिल्म हो सकती है.
विजय थलापति स्टारर फिल्म ‘GOAT’ यानी The Greatest of All Time तमिल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका अभिनेता के फैंस लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी होने की ओर बढ़ रही है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. अभी तो फिल्म रिलीज भी नहीं हुई लेकिन अभी ‘GOAT’ के बिजनेस में मुनाफा होने लगा है और निर्माता अपने पार्टनर फाइनल कर रहे हैं. हाल ही में पता चला है कि ‘GOAT’ निर्माताओं ने अब अपने सैटेलाइट पार्टनर को लॉक कर दिया है और सैटेलाइट राइॉट्स भारी कीमत पर बेचे गए हैं.
93 करोड़ में बिके सैटेलाइट्स राइट्स
इंडियाग्लिट्ज तमिल की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने एक राष्ट्रीय टेलीविजन भागीदार के साथ सभी भाषाओं के सैटेलाइॉट्स राइॉट्स को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि विजय की अगली रिलीज के सैटेलाइट्स राइॉट्स 93 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. बता दें कि ‘GOAT’ ने विजय की पिछली रिलीज ‘लियो’ की तुलना में अपने सैटेलाइट राइट्स के लिए थोड़ी अधिक कीमत हासिल की है और फिल्म प्री-रिलीज व्यवसाय में एक तमिल फिल्म के रिकॉर्ड को फिर से बनाने की तैयारी कर रही है.
इसे सितंबर में रिलीज करने की योजना है. हालांकि ये अभी फाइनल डेट नहीं है. इसे आगे भी खिसकाया जा सकता है. वेंकट प्रभु की इस फिल्म की शूटिंग विजय ने चेन्नई, थाईलैंड, हैदराबाद और श्रीलंका में की है. फिल्म की तगड़ी हाइप बन चुकी है. इसी बीच खबर आई कि ज़ी नेटवर्क्स ने इसके सभी भाषाओं के सेटेलाइट राइट्स 90 करोड़ में खरीद लिए हैं. जहां कई एक्टर्स की फिल्में 100 करोड़ कमाने को तरस रही हैं, ऐसे में विजय की फिल्म के सिर्फ टीवी राइट्स से ही 90 करोड़ कमाना बड़ी बात है.
150 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने खरीदी फिल्म
इसके अलावा ऐसी भी खबर है कि इसके OTT राइट्स टीवी राइट्स से भी ज़्यादा दामों पर बिके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक GOAT के OTT राइट्स 125 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. पर ये सिर्फ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा भाषा के राइट्स हैं. नेटफ्लिक्स ने हिंदी के लिए विजय की फिल्म को अलग से 25 करोड़ दिए हैं. अगर इन सभी को मिलाया जाए, तो GOAT ने रिलीज से पहले ही 240 करोड़ की कमाई कर ली है.
विजय इसमें डबल रोल अदा करने वाले हैं. कुछ समय पहले इसका एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से खुलासा हुआ कि ये डबल रोल वाली फिल्म है. इस पोस्टर में एक लुक में वो यंग दिख रहे हैं और दूसरे में बूढ़े दिख रहे हैं. पोस्टर आने के बाद कई लोगों ने इसे हॉलीवुड फिल्म ‘जेमिनी मैन’ का कॉपी बताया था. पर डायरेक्टर ने इस बात से इनकार किया है.