बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को दी अहम जिम्मेदारी

बनाए गए चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर, संभालेंगे चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. BSP ने आज हुई बैठक में आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया है. इस पद के मिलने के साथ ही अब आकाश आनंद पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उठाएंगे. इस बैठक में BSP प्रमुख मायावती भी मौजूद थीं.

आपको बता दें कि बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पिछले महीने ही एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. उस दौरान मायावती ने पार्टी में गलती करने वालों को बाहर करने और सुधार के बाद वापस लिए जाने की परंपरा बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा था कि अब आकाश आनन्द का हौसला जरूर बढाएं. हालांकि मायावती ने पहले आनंद को विवादों के कारण पार्टी से निकाल दिया था लेकिन माफी मांगने के बाद उन्हें फिर से बसपा में शामिल कर लिया था.

मायावती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि विदित है कि बसपा से जुडे़ कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यन्त्र के बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं, जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की जिम्मेदारी से अलग करना तथा गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है.

इसी साल अप्रैल में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को एक बार फिर पार्टी में शामिल कर लिया था. आकाश आनंद के माफी मांगने के कुछ ही घंटों के बाद मायावती का यह फैसला सामने आया था. मायावती ने कहा था कि आकाश ने अपनी गलती मान ली है, इसलिए उन्‍हें मौका दे रही हूं.

उन्‍होंने साफ किया कि अब राजनैतिक उत्तराधिकारी बनाने की बात सोच भी नहीं सकती हूं. मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को वापस नहीं लेने का फैसला किया है. मायावती ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा था कि आकाश आनंद द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेंट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button