दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को सीएम रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी
कई नई योजनाएं शुरू, 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 नए जन औषधि केंद्र

नई दिल्ली : दिल्ली के लोगों को बेहतर इलाज और मजबूत स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को तीन बड़ी स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हॉस्पिटल इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS), 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 नए जन औषधि केंद्रों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इलाज डिजिटल होगा, दवाएं सस्ती मिलेंगी और मेडिकल सेवाएं सबको आसानी से उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में अब तक 93 लाख आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) बनाए जा चुके हैं। हर दिल्लीवासी को एक डिजिटल हेल्थ कार्ड मिलेगा। इससे वह किसी भी अस्पताल में अपना इलाज आसानी से करा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मरीज को ओपीडी के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। HIMS से वह घर बैठे डॉक्टर से समय ले सकते हैं। मरीज अब लैब रिपोर्ट, मेडिकल रिकॉर्ड, टेस्ट और बिलिंग की जानकारी भी ऑनलाइन देख सकेंगे। यह सिस्टम केंद्र सरकार के सहयोग से बनाया गया है।
34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरः आज दिल्ली के बुराड़ी, बैंक एन्क्लेव, बुध नगर, रोहिणी सेक्टर 4 और साकेत समेत 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया गया। है। अब इनकी कुल संख्या बढ़कर 67 हो गई है।
सरकारी अस्पतालों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के मकसद से हॉस्पिटल इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) की शुरुआत की गई है। अब तक दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजों की बीमारी की जानकारी का मैनुअल डेटा तैयार किया जाता रहा है। अब इस सिस्टम के जरिए 20 डिजिटल मॉड्यूल लागू किए जाएंगे।
दिल्ली सरकार के प्रमुख अस्पतालों में से एक चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट आदि में 8 नए जन औषधि केंद्र खोल दिए गए हैं। इसके साथ दिल्ली में अब जन औषधि केंद्र की संख्या 25 हो चुकी है। इनमें से 17 पिछले महीने शुरू किए गए थे।