कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- ये बीजेपी के साथ भी जा सकती हैं..
ममता के इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने के बयान पर सियासत शुरू

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बाहर से समर्थन देने के बयान को लेकर देश की सियासत गर्म है। ममता के बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पर मुझे भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भागी थीं। वह बीजेपी में भी जा सकती हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘वह अब जमीनी हकीकत को समझ रही है कि मतदाता इंडिया गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। किस बात ने उन्हें गठबंधन छोड़ने के लिए प्रेरित किया? यह आज तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया?’
अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पक्ष में बनते माहौल और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए इसका समर्थन कर रही हैं। चौधरी की टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब एक दिन पहले बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए बाहर से ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करेगी।
चौधरी ने बनर्जी को ‘अवसरवादी राजनेता’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने बदलते राजनीति को भांपकर अपना रुख बदल लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन बढ़त ले रहा है और सरकार बनाने के करीब है। यही कारण है कि एक चतुर और अवसरवादी नेता के रूप में ममता बनर्जी ने पहले ही अपना समर्थन देने का फैसला किया है।’
..वह राष्ट्रीय राजनीति में अलग-थलग पड़ रही हैं’
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (बनर्जी) अपनी विश्वसनीयता खो दी है। वह इस वास्तविकता को समझ गई हैं कि मतदाता ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर देख रहे हैं। उन्हें अहसास हो गया है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में अलग-थलग पड़ रही हैं। यह राष्ट्रीय राजनीति में खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का तरीका है।’ टीएमसी प्रमुख ने बुधवार को हुगली जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी।
बनर्जी ने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल माकपा और कांग्रेस दोनों की पश्चिम बंगाल इकाइयों ने हाथ मिला लिया है और दोनों दल प्रदेश में भाजपा की मदद कर रहे हैं।