छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

रायपुर में आरोपी अनिल टुटेजा और ढेबर की 205 करोड़ की संपत्ति सीज

रायपुर(छत्तीसगढ़):ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की प्रापर्टी अटैच की है। इसमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर की करोड़ों की प्रोपर्टी को अटैच किया गया है।

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की प्रापर्टी अटैच की है। इसमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर की करोड़ों की प्रोपर्टी को अटैच किया गया है।

ईडी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 18 करोड़ रुपये मूल्य की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर समेत अन्य से संबंधित लगभग 205.49 करोड़ की प्रोपर्टी को सीज किया गया है।

Related Articles

Back to top button