एलन मस्क का बड़ा एलानः ‘एक्स’ पर फ्री में मिलेगा ब्लू टिक

2,500 और 5,000 फॉलोअर्स वालों को क्रमशः प्रीमियम और प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन फ्री

नई दिल्लीः प्रीमियम सर्विस के तहत यूजर्स को पोस्ट एडिट करने, लंबे पोस्ट करने, मोनेटाइजेशन और लंबे वीडियो अपलोड करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं। अब एलन मस्क ने प्रीमियम और प्रीमियम प्लस को कुछ यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। आइए इसकी शर्तें जानते हैं…..

ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर का नाम एक्स कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एक्स की प्रीमियम सर्विसेज लॉन्च की जो कि शुल्क आधारित हैं। प्रीमियम सर्विस के तहत यूजर्स को पोस्ट एडिट करने, लंबे पोस्ट करने, मोनेटाइजेशन और लंबे वीडियो अपलोड करने जैसी सुविधाएं मिलती हैं। अब एलन मस्क ने प्रीमियम और प्रीमियम प्लस को कुछ यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है।

एलन मस्क ने एक पोस्ट करते हुए कहा है कि जिन एक्स यूजर्स के पास 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स फॉलोअर्स हैं उन्हें एक्स प्रीमियम का और 5,000 फॉलोअर्स वालों को प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

प्रीमियम सर्विस कंटेंट क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए लॉन्च हुई हैं। इसमें कंटेंट मोनेटाइजेशन, एक घंटे तक पोस्ट एडिट करने जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 25,000 कैरेक्टर तक में पोस्ट करने और तीन घंटे तक के वीडियो को अपलोड करने की सुविधा मिलती है। प्रीमियम को तो नहीं, लेकिन प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स को ब्लू टिक भी मिलता है।

इसमें अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क, कम विज्ञापन, मोनेटाइजेशन, लंबे रिप्लाई, आईडी वेरिफिकेशन, मीडिया स्टूडियो जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस प्लान के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 650 रुपये देने होते हैं।

Premium+: इसमें प्रीमियम के सभी फीचर्स के अलावा बिना विज्ञापन की टाइमलाइन, आर्टिकल, ग्रोक का एक्सेस मिलता है। इस प्लान के लिए हर महीने 16 डॉलर यानी करीब 1,300 रुपये देने होते हैं।

Related Articles

Back to top button