6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में पांचवें दौर की वोटिंग

लोकसभा चुनाव : आज पांचवें चरण में मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, पीयूष गोयल के साथ-साथ बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूडी जैसे दिग्गजों की सीट पर मतदान हो रहा है. चिराग पासवान की हाजीपुर सीट, रोहिणी आचार्य की सारण पर भी आज मतदाता अपना फैसला देंगे. उधर, पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर होंगे. वह सुबह पुरी में रोडशो करने वाले हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ आज सिरसा में रैली करेंगे. लोकसभा चुनाव की हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…
: यूपी की तीन सीटों पर आज सबकी नजरें
वैसे तो आज यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान है लेकिन उसमें से तीन सीटों पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी. जी हां, अमेठी-रायबरेली के साथ तीसरी सीट लखनऊ है जहां से मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी हैं तो उनके सामने कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा है. रायबरेली से खुद राहुल गांधी मैदान में हैं. बीजेपी ने राहुल के सामने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. वहीं लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीसरी बार ताल ठोक रहे हैं. राजनाथ सिंह का मुकाबला लखनऊ मध्य से मौजूदा समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा से है. जाहिर है बीजेपी के लिए ये चरण जितना जरूरी है उतना ही विपक्षी दलों के लिए भी है. पांचवा चरण निर्णायक माना जा रहा है.