जयपुर में बोलेरो और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में चार की मौत, 6 गंभीर घायल

जयपुर. जिले में जमवारामगढ़ के आंधी इलाके में हाईवे पर बोलेरो और जीप की भयंकर भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप गोयल के मुताबिक गुरुवार को आंधी थाना इलाके में डांगरवाड़ा के पास मनोहरपुर- दौसा हाईवे पर एक जीप और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आंधी सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनमें से तीन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. बोलेरो सवार चारों मृतक दौसा निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, जीप में सवार लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक जमवरामगढ़ के मनोहरपुर दौसा हाईवे पर तेज रफ्तार जीप डांगरवाड़ा मोड़ पर आई और बोलेरो से उसकी भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाया है और यातायात को सुचारू करवाया गया.

Related Articles

Back to top button